Last Updated:
Pahalgam Attack: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपने पोस्ट की वजह से काफी ट्रोल हो रहे थे. नेटिजेंस ने एक्टर शोएब के पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए उन्हें असंवेदनशील बता डाला, लेकिन इसके बी…और पढ़ें
दीपिका कक्कड़ ने पहलगाम हमले पर पोस्ट शेयर किया है.
हाइलाइट्स
- पहलगाम हमले के बाद शोएब इब्राहिम ट्रोल हुए.
- दीपिका कक्कड़ ने आतंकवादियों की तस्वीर शेयर की.
- दीपिका ने हमले के पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की.
नई दिल्ली. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम अपने पोस्ट की वजह से ट्रोल होने लगे. दीपिका और शोएब जो हमले से ठीक एक दिन पहले पहलगाम में थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी सलामती की जानकारी दी. इस पोस्ट में शोएब ने अपने अपकमिंग व्लॉग के बारे में लिखा था जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने शोएब इब्राहिम को असंवेदनशील बताते हुए उनके धर्म पर भी निशाना साधा और अब इसके बीच में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आतंकवादियों की तस्वीर शेयर की.
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आतंकवादियों का स्कैच शेयर किया है. वो इन आतंकवादियों की फोटेज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखती हैं, ‘इन्हें ढूंढों और फांसी पर लटका दो’. एक्ट्रेस ने हमले के पीड़ितों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.
हमले से 1 दिन पहले पहलगाम में थे दीपिका-शोएब
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रूहान के साथ पहलगाम में घूम रहे थे. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था कि वो और उनका परिवार अब ठीक है. वो लोग सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे. इस पोस्ट में एक्टर ने नीचे लिखा था कि उनका व्लॉग जल्द आ रहा है जिसकी वजह से वो लोगों के गुस्से का शिकार हो गए.
कई नेटिजेंस ने एक्टर को असंवेदनशील बताया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें लोगों की मौत का कोई दुख नहीं है, वो लोग बस अपने कंटेंट के बारे में सोचते हैं. वहीं, एक नेटिजेन ने कमेंट किया था कि अगर वो दोनों वहां रहते तो भी वो सुरक्षित रहते क्योंकि ये हमला सिर्फ मुस्लिम लोगों पर हुआ है.