Last Updated:
2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 है, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल और निर्देशन में हैं. यह 2022 की हिट फिल्म का प्रीक्वल है. रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 है.
न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी 2025 की सबसे Anticipated मूवी, देसी फिल्म ने सबको रौंदा
हाइलाइट्स
- कांतारा चैप्टर 1 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है.
- ऋषभ शेट्टी लीड रोल और निर्देशन में हैं.
- रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 है.
साल 2025 के शुरुाती चार महीने खत्म हो चुके हैं. इस लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर अभी कुछ खास कमाल नहीं हो पाया है. बल्कि सूखे के ही हालत समझिए. अगर विक्की कौशल की छावा और मोहनलाल की एल2:एम्पुरान हटा दें, तो पूरे इंडियन सिनेमा की कोई फिल्म ऐसी नहीं है जिसने छप्पड़फाड़ कर कमाई की हो और खूब मुनाफा कमाया हो. अब सबकी नजर टिकी ही आने वाले महीनों की. आखिर कौन कौन सी वो फिल्में हैं जिनसे फैंस को उम्मीद हैं? इसी पर एक लिस्ट आई है जिसमें वो फिल्म सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित मानी जा रही है जिसमें न तो कोई बॉलीवुड वाला है न ही कोई दूसरा सुपरस्टार. उस खिलाड़ी में ऐसा क्या है जिसकी फिल्म पर सब टकटकी लगाए बैठे हैं? तो चलिए बताते हैं India’s most anticipated film of 2025 कौन सी है.
आईएमडीबी ने 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नंबर वन पर है कातंरा चैप्टर 1. ये साल 2022 में आई हिट फिल्म का प्रीक्वल है जिसमें ऋषभ शेट्टी नजर आए थे. उन्होंने ही एक्टिंग की और उन्होंने ही डायरेक्शन. इस फिल्म की धूम तो नेशनल अवॉर्ड्स में भी रही थी.
कांतारा चैप्टर 1 ने पछाड़ा सबको

‘कांतारा चैप्टर 1’ अक्टूबर में आएगी
कांतारा चैप्टर 1 का नाम इस लिस्ट में टॉप पर होना बड़ी बात है. इसमें प्रभास, शाहरुख, सलमान, अमिताभ, चिरंजीवी, राम चरण, टोविनो थॉमस या फिर मोहनलाल जैसे स्टार्स नहीं है. बल्कि ऋषभ शेट्टी ने तो पैन इंडिया कांतारा से ही पहचान हासिल की थी.