कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोव्स) की अध्यक्षा श्रीमती पी. विमला प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में रहीं मौजूद
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल मुख्यालय स्थित अधिकारी क्लब में कृति महिला मण्डल एवं ज्योत्स्ना महिला समिति द्वारा ‘केयरिंग हैंड्स वेल्फेयर कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड परिवार की प्रथम महिला एवं सिलोव्स अध्यक्षा श्रीमती पी. विमला प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में सिलोव्स की उपाध्यक्षा श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती नंदिनी त्रिपाठी, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती श्रीपर्णा घटक एवं अन्य सदस्याएं रहीं।
कार्यक्रम की मेजबानी कर रहीं कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा के साथ ज्योत्स्ना महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मलिक और श्रीमती वीणा सिंह भी मंच पर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की थीम रही “बेटी है समृद्धि की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी”, जिसके अनुरूप सभागार को सजाया गया और विशेष सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वागत नृत्य, पंचतत्व नृत्य, झांसी की रानी पर आधारित प्रस्तुति, लोकनृत्य, शैडो डांस, वेस्टर्न डांस, गीत और हास्य नाटक शामिल रहे। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों को खूब सराहा।
समाज सेवा की झलक और स्मारिका “संकल्प” का विमोचन
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में किए गए समाजसेवी कार्यों की डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त कृति महिला मंडल की वार्षिक स्मारिका “संकल्प” (11वाँ अंक) का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती पी. विमला प्रसाद ने संबोधन में महिला मंडल की समाज सेवा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम न केवल रचनात्मकता को मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक चेतना को भी सशक्त करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, सहभागियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने वाली पूरी टीम को बधाई दी।
कृति महिला मंडल व ज्योत्सना महिला समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा जैसे विषयों पर जनजागरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।