लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान के तहत लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। 17 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12565 में बादशाहनगर से ऐशबाग के बीच विशेष पैंट्रीकार चेकिंग अभियान के दौरान 24 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे ₹28,500 का जुर्माना वसूला गया।
इसी कड़ी में 18 जून 2025 को गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर स्टेशनों पर ‘बस रेड अभियान’ के अंतर्गत टिकट जांच की गई, जिसमें 86 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनसे ₹30,500 की वसूली की गई।
इस प्रकार दो दिनों के विशेष टिकट जांच अभियानों में कुल 110 यात्रियों से ₹59,000 (उनसठ हजार रुपये मात्र) का जुर्माना वसूला गया।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ पुलिसकर्मी एवं दैनिक यात्री स्लीपर एवं थ्री एसी श्रेणी में बिना वैध टिकट के यात्रा कर रहे थे। उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को लगातार टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस सफल अभियान में मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री एस.पी. सिंह एवं सीटीआई रेड टीम के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।