दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। दुद्धी नगर में बुधवार की दोपहर ठगी की एक चौंकाने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दो अज्ञात ठगों ने “गहनों की सफाई” का झांसा देकर एक महिला से करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने ठग लिए और फरार हो गए।
घटना वार्ड नं. 11, जेम्स स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहां अनवरी बेगम पत्नी मोहम्मद रजा के घर दो युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को सोने-चांदी के गहनों की सफाई करने वाला कारीगर बताया और अपनी बातों से महिला का विश्वास जीत लिया।
ठगों ने सफाई के नाम पर गहनों को एक टिफिन में रखकर गर्म पानी डालने का नाटक किया। उन्होंने कहा कि “सफाई की प्रक्रिया पूरी होने में कुछ समय लगेगा” और महिला से कुछ देर बाद टिफिन खोलने को कहा।
लेकिन जब अनवरी बेगम ने कुछ समय बाद टिफिन खोला तो अंदर कुछ भी नहीं था — सारे गहने गायब थे। तब तक दोनों युवक अपनी बाइक स्टार्ट कर फरार हो चुके थे। घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी दुद्धी ने बताया कि “पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ठगों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।”
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी क्षेत्र में घटित हो चुकी हैं, परंतु पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई। लोगों ने मांग की है कि ऐसे ठग गिरोहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आगे कोई और व्यक्ति उनके झांसे में न आए।
यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि अज्ञात व्यक्तियों पर भरोसा करना महंगा पड़ सकता है। जनता को सावधान रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।
![]()











