‘राजद के नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम ही लूट लेते थे’
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। पूरे देश भर लोग खुश हैं। लेकिन, जंगलराज में यह संभव नहीं था। जंगलराज में गाड़ियों की दुकानें बंद हो गई थीं। यह इसलिए बंद हो गए थे क्योंकि राजद के नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम ही लूट लेते थे। अगर किसी ने नई गाड़ी खरीदी हो तो उसके पीछे राजद के गुंडे लग जाते थे। ऐसे जंगलराज में कोई अपनी पूंजी नहीं लगाता। राजद और कांग्रेस के ऐसे ही कुकर्मों ने लाखों नौजवानों को बेरोजगार कर दिया। पलायन करने पर मजबूर कर दिया। मुजफ्फरपुर के लोग राजद सरकार में हुए गोलू अपहरण कांड को कभी नहीं भूल सकते हैं। इसी शहर में साल 2001 में स्कूल जाते एक बच्चे का अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदले में लाखों रुपये मांगे। जब उन्हें रुपये नहीं मिले तो गोलू के टूकड़े कर दिए। बेरहमी से उन्हें मार दिया गया। पूरे बिहार में जंगल राज में आए दिन ऐसी घटनाएं होती थी।
‘राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए। राजद को न तब फर्क पड़ता था और न आज आपके सुख दुख से लेना देना है। राजद-कांग्रेस के ताजा प्रचार से ही उनकी नीयत का पता चलता है। चुनाव प्रचार में इनकी बेशर्मी और इनकी हिम्मत देखिए कि यह लोग जनसभा में कैसे बज रहे हैं? इनके गानों में कट्टा, दोनाली, छुरा का जिक्र रहता है। मैं तो ऐसा सोच भी नहीं सकता। इनकी सोच का यह सब प्रतिबिंब है। राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं। यह खेल चल रहा है। यह लोग बिहार की जनता को डरा धमका रहे हैं। इसलिए बिहार की धरती से इन्हें उखाड़ फेंक देना चाहिए।
राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया। उनकी तस्वीर का अपमान किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बाबा साहेब ने जब पीएचडी की पढ़ाई की तब उनका विषय रुपया था। वह अर्थव्यवस्था के बहुत बड़े जानकार थे। इसलिए हमलोगों ने डिजिटल लेनदेन का नाम भीम रखा है। आज हर वर्ग के लोग भीम एप का उपयोग करते हैं। यह हमारी सरकार ही है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को पहचान दिया। सबको अवसर मिले, सबको सम्मान मिले और यही सच्चा सामाजिक न्याय है। बिहार की बहनों और बेटियों में अद्भुत हुनर है। यहां की लहठी-चुड़ियां मुजफ्फरपुर की पहचान है। हमलोग आपकी कला को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम करने जा रहे है।
राहुल और तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकानें खोल रखी हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। वहीं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। यह दोनों ही हजारों करोड़ों के घोटाले पर जमानत है। इन दोनों ने बुधवार को मोदी को भर-भर के गालियां दीं। अब जो लोग नामदार हैं, वह इस कामदार को गालियां तो देंगे ही। मुझे गाली दिए बिना, इनका खाना हजम नहीं होता है। दलित और पिछड़ों को गाली देना तो यह नामदार अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं। इसलिए 24 घंटें यह लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं। इसलिए क्योंकि इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा का बेटा और चाय बेचने वाला आज यहां पहुंच गया। गालियां देने वाले कान खोलकर सुन लो, यह गरीब का बेटा जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है।
मुजफ्फरपुर के बाद छपरा में पीएम की जनसभा
मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी छपरा जाएंगे। वहां भी उनकी जनसभा है। बिहार आने से पहले बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।
58 विधानसभा क्षेत्रों को साधने आ रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा के जरिए तिरहुत प्रमंडल के 36 विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को साधेंगे। इनमें मुजफ्फरपुर के 10 विधानसभा, पूर्वी चंपारण के आठ विधानसभा, पश्चिमी चंपारण के आठ विधानसभा, सीतामढ़ी के सात विधानसभा, शिवहर के एक विधानसभा और वैशाली के दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं सारण प्रमंडल में अपनी चुनावी सभा के जरिए सीवान व गोपालगंज के छह-छह विधानसभा और सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधेंगे। पीएम इन सभी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है।
Bihar Election: पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस ने बिहार के भविष्य को अधर में लटकाया, इनसे सावधान रहें
पीएम के अलावा इन जगहों पर शाह और नड्डा की भी सभा
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एनडीए प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे। गृह मंत्री आज लखीसराय, तारापुर, हिलसा, पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं जेपी नड्डा बेगूसारय और नालंदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।











