Last Updated:
Who Is Sanjay Mishra’s Second Wife Kiran Mishra: आइए जानते हैं संजय मिश्रा की असल जिंदगी की ‘हीरोइन’ और उनकी दूसरी पत्नी किरण मिश्रा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
संजय मिश्रा पहले से शादीशुदा हैं. उनकी दूसरी पत्नी किरण मिश्रा उत्तराखंड के छोटे से गांव पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं, जो भारत-नेपाल बॉर्डर के पास है. संजय मिश्रा ने खुद एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी. उन्होंने कबूला कि किरण से मिलने से पहले तक उन्होंने इस जगह का नाम तक नहीं सुना था.
शादी के बाद शुरू हुआ लव स्टोरी
संजय और किरण की कहानी फिल्मों जैसी नहीं है. दरअसल, कपल पहले शादी के बंधन में बंधा और फिर धीरे-धीरे उनमें प्यार पनपा. यह एक अरेंज मैरिज थी. पहली शादी के खत्म होने के बाद उनकी मां चाहती थी कि वो शादी करें और घर बसाए. संजय ने बताया था कि उनके पिता के गुजरने के बाद, उनकी मां चाहती थीं कि वह शादी करके परिवार बसाएं. वो मानते हैं कि किरण से मिलना उनकी ‘किस्मत’ थी और वह उन्हें पहाड़ों में ही मिलने के लिए बनी थीं. दोनों ने 2009 में शादी की. उनकी पहली पत्नी रौशनी अचरेजा थी, जिनसे उन्होंने 90 के दशक में शादी की थी.
पत्नी हैं उनकी सबसे बड़ी फैन
संजय मिश्रा की सबसे बड़ी प्रशंसक उनकी पत्नी किरण ही हैं. जब उनसे संजय की पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी सभी फिल्में पसंद हैं, लेकिन 2010 की कॉमेडी फिल्म ‘फंस गए रे ओबामा’ उन्हें खास तौर पर पसंद है. संजय ने यह भी शेयर किया कि उनकी दो बेटियां अक्सर उनकी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ का मशहूर डायलॉग, ‘धोंडू बेटा, जस्ट चिल’ बोलती हैं. किरण उनके एक्टिंग के छोटे-छोटे पलों पर भी नजर रखती हैं, जैसे कभी-कभी एक्टिंग करते हुए संजय गलती से मुस्कुरा देते हैं, तो किरण को यह बात नोटिस हो जाती है.
वायरल वीडियो का सच
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का वह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, जिसमें दोनों शादी का जोड़ा पहने और पैप्स को मिठाई बांटते नजर आए. महिमा ने भी मजाक में कहा, ‘आप लोग शादी में नहीं आ पाए लेकिन आपके लिए मिठाई है.’ इससे लगा कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है. लेकिन बाद में पता चला कि यह उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का हिस्सा था.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
![]()











