Last Updated:
बोनी कपूर ने 1986 की इंडस्ट्री हड़ताल याद की. जब वैष्णो देवी यात्रा की गई थी. राज कपूर, अमिताभ बच्चन समेत सितारे सड़कों पर उतरे थे और ‘होप 86’ शो से वर्कर्स की मदद हुई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर उस दौर को याद किया, जब इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही थी और सेट पर ताले लगे थे. बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे घोड़े पर सवार होकर इंडस्ट्री के साथी कलाकारों के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर निकलते दिख रहे हैं.
निर्देशक ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘साल 1986 में जब इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही थी और सेट पर ताले लगे थे, तब हम वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे. इस यात्रा के बाद जब इंडस्ट्री दोबारा खुली, तो सिने वर्कर्स की मदद के लिए ‘होप 86′ शो आयोजित किया गया.’
वैष्णो देवी पहुंच लगाई थी गुहार
उन्होंने बताया कि तस्वीरों में उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें पद्मिनी, अशोक, पूनम, मैं और सुरेश (नायडू) बाबू शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सब पहाड़ चढ़कर माता वैष्णो देवी से प्रार्थना करने जा रहे थे कि हड़ताल खत्म हो जाए, इंडस्ट्री फिर से चलने लगे, सभी फिल्मों का काम आगे बढ़े, एसोसिएशन के सदस्यों को उनके मेहनताने में सही बढ़ोतरी मिले और हड़ताल के कारण रुकी हुई फिल्में दोबारा रिलीज हो सकें.’
View this post on Instagram
![]()










