फरीदा जलाल और मुमताज का गाना ‘कोई शहरी’ सुपरहिट था. ये गाना फिल्म ‘लोफर’ का था. इसमें धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में फरीदा जलाल की शादी के मौके पर ये गाना फिल्माया गया है जिसमें मुमताज इसपर डांस करती हैं. दोनों की खूबसूरती ने फैंस का मन मोह लिया था. 70 के दशक का ये गाना रातोंरात इतना पॉपुलर हुआ था कि हर कोई इस पर थिरकने के लिए मजबूर हो गए थे. ये गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका 2.0 वर्जन भी बना और वो भी खूब पॉपुलर हुआ.
![]()










