Last Updated:
Bollywood Actress: एक सीन किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को रातोंरात मशहूर बना सकता है. कई सितारों ने रोमांटिक सीन्स के जरिए लोकप्रियता पाई और पहचान बनाई. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताएंगे, जिसने अपनी बोल्ड एक्टिंग से सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने एक फिल्म में टॉपलेस सीन देकर दर्शकों के दिलों में खलबली मचा दी थी. फिल्म की रिलीज के बाद वे रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं. बॉलीवुड ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया.
नई दिल्ली: फिल्मों में बोल्ड सीन की ताकत क्या होती है, अगर इसे समझना है तो इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत जैसे स्टार्स को देख लीजिए जो फिल्म ‘मर्डर’ से रातोंरात स्टार बन गए थे. फिल्मों में रोमांटिक सीन उसकी कहानी की डिमांड के अनुरूप होते हैं, लेकिन कुछ सीन इतने पॉपुलर हुए कि नए-नवेले एक्टर भी रातोंरात छा गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस अपने टॉपलेस सीन से सेंसेशन बन गई थीं. (फोटो साभार: IMDb)

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उन्होंने 1985 में आई फिल्म ‘टार्जन’ में कई बोल्ड सीन दिए थे, जिससे वह सुर्खियों में आ गई थीं. फिल्म ने उन्हें अचानक स्टार बना दिया. (फोटो साभार: IMDb)

एक्ट्रेस को असली पहचान फिल्म ‘काला बाजार’ से मिली थी, जिसमें एक 2 मिनट के सीन की वजह से छा गई थीं. हीरोइन की लोकप्रियता का आलम यह था कि दर्शक उनकी अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगे. हम किमी काटकर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म ‘काला बाजार’ में एक्टर अनिल कपूर के साथ टॉपलेस सीन फिल्माया था. यह सीन लोगों की चर्चा का विषय बन गया. (फोटो साभार: IMDb)

किमी काटकर की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें उस दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक बना दिया. किमी काटकर ने बाद में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. (फोटो साभार: IMDb)

किमी काटकर की अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ जोड़ी पसंद की गई. उनका और अमिताभ का गाना ‘जुम्मा चुम्मा’ सुपरहिट साबित हुआ, जो घर-घर में मशहूर हो गया.(फोटो साभार: IMDb)

किमी काटकर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. वह उन कुछ हीरोइनों में से एक थीं जिन्होंने बिना किसी झिझक के बोल्ड सीन किए. हालांकि, उन्होंने अपने करियर के पीक पर अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. (फोटो साभार: IMDb)

किमी काटकर ने 1992 में शांतनु शौरी से शादी की. उनका एक बेटा है, सिद्धांत शांतनु. शादी के बाद शांतनु कैंसर से पीड़ित हो गए थे. किमी परिवार के साथ उनके इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गईं और मेलबर्न में बस गईं. (फोटो साभार: IMDb)

किमी काटकर भारत लौट आईं. बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वे अब गोवा में रहती हैं. उन्होंने सिनेमा की दुनिया छोड़ दी है, लेकिन उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से लंबा जुड़ाव रहा है. उनके माता-पिता जूनियर आर्टिस्ट थे. (फोटो साभार: IMDb)
![]()










