बीते रविवार 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अभिनेता को पूरी इंडस्ट्री ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं शाहरुख ने ‘एसआरके डे’ मनाने के लिए मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में प्रशंसकों के साथ मुलाकात की और अभिवादन किया। इस दौरान इवेंट में शाहरुख ने केक काटा, तस्वीरें खिंचवाईं और फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच एक फैन ने शाहरुख के बच्चों आर्यन और सुहाना को लेकर भी सवाल किया। साथ ही एक्टर से पूछा कि वो इन दोनों को क्या सलाह देना चाहेंगे? जानिए अभिनेता ने इसका क्या जवाब दिया।
मैं नहीं चाहता उन पर कोई बोझ हो
आर्यन खान और सुहाना खान अब दोनों ही पिता शाहरुख की तरह बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। फैन मीट के दौरान के एक प्रशंसक ने शाहरुख से आर्यन को दी एक सलाह के बारे में सवाल किया। इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, ‘मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताता, क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिएटिव लोगों को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। मैं 35 साल से फिल्मों में काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि मेरे साथ बहुत सारा बोझ है। उनको ये लगे कि ‘अरे यार, पापा की तो सुननी पड़ेगी क्योंकि वो शाहरुख खान हैं’। मैं नहीं चाहता कि उनके ऊपर भी ऐसा बोझ हो।’
खुद अपने फैसले लेते हैं आर्यन-सुहाना
अभिनेता ने दोनों बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि सुहाना एक्टिंग में है और आर्यन राइटिंग और डायरेक्शन में है। लेकिन वे खुद ही सबकुछ कर लेते हैं। जब उन्हें जरूरत होती है, तो वे मुझसे पूछते हैं कि कोई चीज कैसी लग रही है। मैं उन्हें अपना नजरिया बताता हूं। कभी यह अच्छा होता है और कभी बुरा। लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि तुम वही करो जो तुम्हें करना है।
यह खबर भी पढ़ेंः Shah Rukh Khan: मन्नत के बाहर जमा फैंस से मिलने पहुंचे शाहरुख, देर शाम तक दीवानों को दे सकते हैं अपनी झलक
‘किंग’ से सामने आया शाहरुख का लुक
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर ‘किंग’ का टाइटल रिवील किया गया। साथ ही फिल्म से शाहरुख का लुक भी सामने आया है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुहाना खान भी पापा शाहरुख के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत और रानी मुखर्जी समेत एक बड़ी कास्ट नजर आएगी। फिल्म अगले साल यानी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।











