सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सत्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एनसीएल मुख्यालय में इस सप्ताह के दौरान प्रशिक्षण सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता और सतर्कता दौड़ का आयोजन हुआ। वहीं दूधीचुआ परियोजना और सीडबल्यूएस इकाई द्वारा ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्कता के महत्व से अवगत कराया गया।
सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में निबंध, स्लोगन लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनाओं के जरिए ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश दिया।

झिंगुरदा, जयंत परियोजना और एनएससी में सतर्कता दौड़ आयोजित की गई, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों एवं परियोजना टीमों ने स्थानीय समुदाय को जागरूक किया।
बीना परियोजना में “पेन ऑफ इंटीग्रिटी” कार्यक्रम के तहत “कार्यस्थल पर सतर्कता — हमारी साझा ज़िम्मेदारी” संदेश वाले पेन वितरित किए गए।
वहीं अमलोरी, निगाही, जयंत और एनएससी द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सतर्कता के प्रति प्रेरित किया गया।
ककरी और जयंत परियोजनाओं ने सतर्कता रैली का आयोजन किया, जबकि विभिन्न इकाइयों में वेंडर मीट एवं शिकायत निवारण शिविर आयोजित कर पारदर्शी कार्यसंस्कृति पर बल दिया गया।

एनएससी द्वारा “चिकित्सीय प्रिस्क्रिप्शन में स्पष्टता से संबंधित उच्च न्यायालय के निर्णय” विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें चिकित्सकीय शिक्षा में हस्तलेखन सुधार और स्पष्ट, बड़े अक्षरों में प्रिस्क्रिप्शन लिखने के महत्व पर जोर दिया गया।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह आयोजित हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कंपनी मुख्यालय में भी सप्ताह का औपचारिक समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
![]()











