Last Updated:
Nadeem Saifi Gulshan Kumar Case : म्यूजिक किंग गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर मंदिर के बाहर की गई थी. इस हत्याकांड में संगीतकार नदीम सैफी का भी नाम सामने आया था. नदीम हत्याकांड से पहले लंदन में थे और फिर कभी वापस लौटकर भारत नहीं आए. गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने टी-सीरीज को फिर से संभाला. आज बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री पर एकतरफा राज कर रहे हैं. हत्याकांड के कई साल बाद नदीम सैफी ने एक बार भूषण कुमार से मुलाकात की थी. क्या हुआ था, उस मुलाकात में, आइये जानते हैं…..
मुंबई. कैसेट किंग गुलशन कुमार की हत्या ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. गुलशन कुमार की हत्या के बाद टी-सीरीज का कारोबार उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार ने संभाला. फिर गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने बिजनेस अपने हाथों में लिया. पिता के सपने को पूरा करने में जुट गए. आज टी-सीरीज दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में कारोबार कर रही है. नदीम सैफी हत्याकांड के बाद लंदन से कभी नहीं लौटे. एक बार दुबई में नदी में भूषण कुमार से मुलाकात करने की कोशिश की थी. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, आइये जानते हैं..
नदीम ने एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया था. उन्होंने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने तो हमेशा भूषण कुमार से कॉन्टैक्ट करने कोशिश की है. बीच में समीर और सोनू निगम ने कई बार भूषण बाबा से बातचीत की. मुझे बताया गया कि भूषण कहते हैं कि मुझे पता है कि नदीम निर्दोष हैं लेकिन मेरी मां नहीं मान रही. ऐसे में हम लोग चुप बैठ जाते थे. एक बार मैंने दुबई में उनसे मिलने की कोशिश की. मुझे पता चला था कि नानू (भूषण कुमार) आए हुए हैं तो मुझे लगा कि उनसे मुलाकात की जाए. मैं उनके पास गया और हैलो बोला. उसने मुझे देखा. उनके आसपास जो लोग थे, वो उन्हें साइड में लेकर चले गए.’
गीतकार समीर ने अपने एक इंटरव्यू में गुलशन कुमार हत्याकांड पर कहा था, ‘मैंने कभी इस पर कभी खुलकर इसलिए नहीं बोला क्योंकि लोग कहेंगे कि मैं नदीम का खास दोस्त हूं. मेरा कहना है कि जिस आदमी ने नदीम-श्रवण को पैदा किया हो, वो हैं गुलशन कुमार. नदीम जैसा आदमी जो अगर रास्ते में चींटी को भी देख ले तो हट जाए. वो आदमी किसी का कैसे मर्डर करवा सकता है? कोई तो कारण होना चाहिए. जो लोग बोलते हैं कि नदीम-गुलशन का बीच में कुछ झगड़ा हुआ था, लेकिन ये बात गलत है.’
गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 को मुंबई के साउथ अंधेरी इलाके के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर की गई थी. गुलशन कुमार को 16 गालियां मारी गई थीं. संगीतकार नदीम सैफी का नाम हत्याकांड में आया था. नदीम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं अपनी पत्नी के साथ उस समय लंदन था, जिस समय यह हादसा हुआ. मैं कभी नहीं भागा. मैंने ऐसा कोई जुर्म नहीं किया. लंदन में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है. मुझे डर था कि अगर मैं वापस गया तो पता नहीं पुलिस मुझे साजिश के तहत कैसे फंसा दे. हिंदुस्तान मेरा मुल्क है. मैंने अपने देश से मुहब्बत की है. ‘ये मेरा इंडिया, आई लव माय इंडिया’ सॉन्ग मैंने ही बनाया है. मुझे अपने ही लोगों ने कहा था कि प्लीज आप लौटकर भारत मत आइये.’
गुलशन कुमार की हत्या के पीछे कौन लोग थे? इस पर नदीम ने कहा, ‘इसके पीछे कौन लोग हैं? मुझे इस बात का जरा भी इल्म नहीं है. गुलशन कुमार मेरे भाई थे और मेरे लिए भाई ही रहेंगे. मैं उन्हें आज भी दिल से बहुत-बहुत प्यार करता हूं.’
इधर, फेमस सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने अपने एक इंटरव्यू में गुलशन कुमार हत्याकांड पर कहा था, ‘नदीम सैफी हत्याकांड में शामिल थे इसलिए उन्होंने ट्रायल फेस नहीं किया. उनका एक प्रस्ताव था कि वो भारत आना चाहते हैं. मैंने कहा कि आइये और ट्रायल फेस कीजिए लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहते थे. मर्डर की स्टोरी अलग है. अनुराधा पौडवाल इनकी सिंगर थी, अल्का याज्ञनिक उनकी सिंगर थी. पुलिस का कहना है कि नदीम सैफी ही मुख्य मास्टरमाइंड था. पुलिस का कहना है कि मर्डर की साजिश नदीम के कहने पर दुबई में हुई.’

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
![]()










