अमिताभ बच्चन ने साल 1985 में दिवाली के मौके पर मर्द फिल्म में काम किया था. दिवाली पर ये फिल्म उनके लिए लकी साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया. मर्द फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 16 साल छोटी हसीना संग रोमांस किया था. ये हसीना थीं अमृता सिंह. दोनों की जोड़ी को भी खूब प्यार मिला और इसके गाने को भी. मर्द के गाने ‘सुन राबिया तुमसे प्यार हो गया’ तो आज भी खूब पॉपुलर है. जिसमें बिग बी अमृता सिंह संग जमकर डांस किया. इस गाने को S. जानकी, शब्बीर कुमार, अनु मलिक और अमिताभ बच्चन चार लोगों ने मिलकर गाया था. वहीं म्यूजिक अनु मलिक का था तो Rajendra Krishan ने लिरिक्स लिखे थे.
![]()










