लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग कर्मियों को सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को उनके राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय योगदान और यात्रियों में टिकटिंग जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के लिए नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि टिकट चेकिंग कर्मियों की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और परिश्रम ने न केवल बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया है, बल्कि रेलवे की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित की है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का चयन उनके प्रदर्शन, अनुशासन और राजस्व वृद्धि में योगदान के आधार पर किया गया। यह नकद पुरस्कार राशि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ श्री कुलदीप तिवारी द्वारा स्वीकृत की गई।

सम्मानित कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है — श्री दिवाकर तिवारी (CTI/LKO), श्री प्रमोद कुमार भसिन (CIT/LKO), श्री सचिन कुमार (CCTS/LKO), श्री अम्मार रिजवी (TTI/LKO), श्री सुशील कुमार भगत (CCTC/BSB), श्री अजय प्रताप यादव (TTI/SHG), श्री विपिन पांडेय (CTI/RBL), श्री आर.के. गुप्ता (TTI/MBDP), श्री रविन्द्र यादव (TTI/PYGS), श्री संजय कुमार वर्मा (TTI/AYC), श्री दुर्गेश सिंह (SR.CCTC/SLN), श्री सुमित सिंह (SR.CCTC/SLN)
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी ने कहा कि चयनित कर्मचारियों ने अपने कार्य के माध्यम से न केवल रेलवे की छवि को मजबूत किया है, बल्कि राजस्व वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया।
![]()











