भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं. इसी के साथ प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करते हुए सॉन्ग भी रिलीज कर रहे हैं. अब सिंगर का नया सॉन्ग ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ रिलीज हो चुका है. पवन सिंह सॉन्ग में किसी दबंग नेता की तरह दिख रहे हैं, जो किसी से नहीं डरते. सॉन्ग में वे कहते हैं, ‘हमसे करें कौन रंगदरिया, सौ गो पर भारी एक बिहरिया.’ सॉन्ग में सिंगर के साथ एक्ट्रेस रूबा खान दिख रही हैं. गाने के लिरिक्स राजकुमार प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि गाने को पावरस्टार पवन सिंह और गोल्डी यादव ने मिलकर गाया है. फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और जय यूपी-जय बिहार के नारे लगा रहे हैं. इससे पहले पवन सिंह चुनावी गीत भी रिलीज कर चुके हैं. उनका ‘जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट होई’ और ‘घाटे चलल मोदी-नीतीश’ काफी पसंद किया गया.प्रचार में भी गीतों का इस्तेमाल भरपूर तरीके से हो रहा है.
![]()










