राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस महकमे से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। जिले की पुलिस के ऑफिशियल X (पूर्व ट्विटर) हैंडल @DeedwanaKuchamanSP से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की एक विवादास्पद पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया गया। यह पोस्ट लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ घंटे पहले ही की थी, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर खुलेआम ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगाया है। अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है, मगर अमर उजाला के पास स्क्रीन शॉट्स मौजूद हैं। यह ट्विटर हैंडल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन से भी चलता है। इस ट्विटर हैंडल को जिला पुलिस अधीक्षक खुद हैंडल करते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। EVM से लेकर वोटों की गिनती तक, हर कदम पर चोरी हो रही है। जनता जाग रही है, हम चुप नहीं बैठेंगे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर EVM हैकिंग के दावे किए गए हैं। वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
- ब्राजील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट- अलग-अलग नाम से
- एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में- नाम हर बार नया
- एक ही घर में 501 वोटर दर्ज वो घर जो सिर्फ कागजों पर है
- पूरे राज्य में 1,24,177 फर्जी तस्वीरों वाले वोटर
- हजारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं- इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं
- दो मंजिला पुराने मकान, कोई ‘फुटपाथ या खंभा’ नहीं, फिर भी मकान संख्या 0
- मानना पड़ेगा कि व्यवस्था सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है।
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं कि सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें। वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डीडवाना-कुचामन पुलिस का ऑफिशियल हैंडल, जो आमतौर पर अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक अलर्ट और जनसुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं पोस्ट करता है, उसने राहुल गांधी की इसी पोस्ट को बिना किसी कमेंट के रीपोस्ट कर दिया। हैंडल पर अभी तक 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और यह राजस्थान पुलिस के वेरिफाइड अकाउंट्स में गिना जाता है।
क्या एसपी राहुल गांधी का समर्थन कर रही हैं?
सूत्रों के मुताबिक, यह रीपोस्ट सुबह 11:27 बजे किया गया। जैसे ही स्क्रीनशॉट वायरल हुए, सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा कि पुलिस अधिकारी का राजनीतिक पोस्ट रीपोस्ट करना क्या सर्विस रूल्स का उल्लंघन नहीं? वहीं कांग्रेस समर्थकों ने इसे ‘साहस’ बताया।
X हैंडल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलता है
राज्य सरकार द्वारा जारी जिला पुलिस अधीक्षक का ट्विटर हैंडल को खुद जिला पुलिस अधीक्षक हैंडल करते हैं, इसी ट्विटर पेज से यह रीपोस्ट हुआ है। इस मामले पर जिला पुलिस मुख्यालय से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। देर रात तक हैंडल से वह रीपोस्ट डिलीट भी किया गया। जानकारों का कहना है कि अगर यह जानबूझकर किया गया तो यह राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा संकट बन सकता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बढ़ते हादसों पर जोगेश्वर गर्ग बोले- यह संयोग है, भविष्यवाणी पहले से थी; अंता उपचुनाव पर जीत का दावा
बीजेपी का हमला, कांग्रेस का स्वागत
राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण हो रहा है। एसपी को तुरंत सस्पेंड किया जाए। दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर लिखा कि सच की आवाज कोई दबा नहीं सकता।
क्या हैक हुआ अकाउंट?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि तकनीकी टीम जांच कर रही है। संभव है कि पासवर्ड लीक हुआ हो या कोई गलती से हो गया हो। लेकिन राहुल गांधी की पोस्ट को चुनिंदा रीपोस्ट करना संदेह पैदा कर रहा है।
यह मामला न केवल डीडवाना-कुचामन बल्कि पूरे राजस्थान की सियासत को गरमा सकता है। 2023 विधानसभा चुनाव में ईवीएम विवाद के बाद एक बार फिर ‘वोट चोरी’ का मुद्दा गरमाया है। अगर जांच में पाया गया कि पुलिस ने जानबूझकर रीपोस्ट किया, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। वहीं अगर हैकिंग साबित हुई तो साइबर सेल को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर #DeedwanaSP ट्रेंड कर रहा है। आम जनता पूछ रही है कि क्या पुलिस अब खुलकर राजनीति में उतरेगी? या यह महज एक ‘गलती’ है? जवाब का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- विवादित खनन परियोजना: ‘अगर पता होता सरकार… तो हम इसे वोट नहीं देते’, व्यथा सुनाते हुए रोते रहे सैकड़ों लोग
![]()












