नई दिल्ली: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने जून 1973 में शादी की थी. कपल ने ‘जंजीर’ की सफलता के बाद तुरंत शादी कर ली थी. दोनों शादी के सालों बाद भी बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल हैं, जिसकी एक बड़ी वजह उनके कद में बड़ा अंतर भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन उन्हें ‘लंबू जी’ कहकर बुलाती थीं, हालांकि उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की वजह से ऐसा कहना बंद कर दिया.
जया बच्चन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं उन्हें लंबू जी कहकर बुलाती थी. मैंने ऐसा करना तब बंद किया, जब श्वेता भी उन्हें इस नाम से पुकारने लगी. मुझे एहसास हुआ कि अब ऐसा कहना बंद करना होगा. श्वेता के जन्म के बाद, हमने एक नौकरानी रख ली, जो दिन के काम में हमारी मदद करती, लेकिन रात को हम सबकुछ अपने-आप करते. रविवार को अमिताभ बच्चन काम संभाल लेते. वे बेटी को नहलाते भी थे.’
अमिताभ बच्चन की गोद में श्वेता और ट्विंकल खन्ना हैं. (फोटो साभार: Instagram@amitabhbachchan)
श्ववेता का जन्म 1974 में हुआ था और अभिषेक बच्चन का जन्म 1976 में हुआ था. काम की बात करें, तो जया बच्चन पिछली बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आई थीं. फिलहाल, वे अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में तमाम मुद्दों पर अपनी बात कहती नजर आ रही हैं, लेकिन दर्शक उन्हें पर्दे पर ज्यादा से ज्यादा देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 17:32 IST