दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय के रामनगर रोड स्थित सोनाँचल इंटर कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के ग्रेडिंग में ए तथा जिले में टॉप टेन में जगह मिलने से कॉलेज परिवार में खुशी एवं हर्ष की लहर दौड़ गई।
बतादें कि जनपद सोनभद्र के टॉप 10 में शामिल होने तथा प्रदेश के कॉलेजों में ग्रेड ए शामिल होने की ख़ुशी में सभी शिक्षक व शिक्षार्थी प्रधानाचार्य एव प्रबंधक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व बधाइयां दी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा सत्र 2015 -16 में कॉलेज की मान्यता मिली थी तभी से कॉलेज परिवार कड़ी मेहनत से शिक्षण कार्य संचालित करने में जुटे हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रदेश में 27627 विद्यालयों में सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी सोनभद्र का 2041 वा रैंक है तथा जनपद में 195 विद्यालयों के रैंकिंग में सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी टॉप टेन में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज के प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों की मेहनत और लगन एवं छात्र /छात्राओं की रूचि से पढ़ाई के बदौलत सोनाँचल इंटर कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ग्रेड ए में शामिल कर लिया हैं तथा जनपद सोनभद्र में टॉप टेन में भी शामिल हो गया हैं। जिससे विद्यालय परिवार में खुशी व हर्ष का माहौल है।