राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईपीएल के 17वें सीजन का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत लिया। गुजरात ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की जबकि राजस्थान को उसकी पहली हार उनके घर में मिली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा गुजरात के हक में पलट दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। गुजरात इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं। वहीं, पंजाब को नुकसान झेलना पड़ा है। वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
आखिरी ओवर का रोमांच
18 ओवर के बाद टीम को 12 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। क्रीज पर राशिद खान दो गेंदों में दो रन और राहुल तेवतिया सात गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। पारी का 19वां ओवर कुलदीप सेन फेंकने आए जिन्होंने 20 रन खर्च कर दिए। इस ओवर में उन्होंने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए पांच गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। आवेश खान के खिलाफ पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा। अगली गेंद पर दो रन चुराए। अब टीम को चार गेंदों में नौ रनों की दरकार थी। आवेश के खिलाफ राशिद खान ने एक और चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा और तीन रनों के लिए दौड़ गए। हालांकि, तीसरे रन को पूरा करने से पहले तेवतिया रनआउट हो गए। अब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। नूर अहमद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे जबकि राशिद खान ने स्ट्राइक संभाली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन के लिए दमदार शॉट मारा और टीम को जीत दिलाई।
कुलदीप सेन ने बरपाया कहर
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत दमदार हुई। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई, जिसे कुलदीप सेन ने अपने पहले ही ओवर में तोड़ा। उन्होंने साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मैथ्यू वेड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह चार रन बनाकर लौट गए। उन्हें रीवा के गेंदबाज ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। इसी ओवर में कुलदीप ने अभिनव मनोहर (एक रन) को भी बोल्ड किया। उन्होंने इस पारी के अपने दूसरे ओवर में दो विकेट चटकाए।
गिल ने खेली 72 रनों की दमदार पारी
गुजरात के खिलाफ विजय शंकर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह नेल्सन नंबर का शिकार हुए। दरअसल, जिस वक्त विजय शंकर आउट हुए टीम का स्कोर 111 रन था। उन्हें चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद जिम्मेदारी शुभमन गिल पर बढ़ गई, लेकिन वह 133 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। गिल ने इस मुकाबले में 163.63 के स्ट्राइक रेट से छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की दमदार पारी खेली। इस मैच में शाहरुख खान ने 14 रन बनाए। राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने तीन विकेट चटकाए जबकि चहल को दो और आवेश खान को एक सफलता मिली।
रियान-संजू के बीच हुई 130 रन की विशाल साझेदारी
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। जायसवाल पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले बटलर सिर्फ आठ रन बना सके। उन्हें राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। टी20 क्रिकेट में स्पिनर ने अनुभवी बल्लेबाज को पांचवीं बार आउट किया। इसके बाद पारी को संजू सैमसन और रियान पराग ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की विशाल साझेदारी निभाई।
दोनों ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। रियान ने 34 गेंदों में पचास रन पूरे किए। आईपीएल के 17वें सीजन में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। वहीं, कप्तान ने 31 गेंदों में अर्धशतक ठोका। आईपीएल के इस सीजन का यह उनके करियर का तीसरा अर्धशतक है। इसी के साथ वह राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों की इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने तोड़ा। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट किया जिन्होंने 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। पांचवें नंबर के लिए बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर भी दमदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया। पांच गेंदों में 13 रन बनाकर वह नाबाद रहे। वहीं, कप्तान ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वह भी नाबाद रहे। गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण इस मैच में संघर्ष करता दिखा। उमेश यादव , राशिद खान औ मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।