सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में हिटवेब से बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित किये जाने हेतु बैठक की गयी, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में हिटवेब प्रकोप से होने वाली क्षतियों को कम करने वाली शासन के निर्देश के क्रम में तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनके माध्यम से हिटवेब से होने वाली नुकसान व बचाव व राहत कार्य को समय-समय पर मानीटरिंग किये जाने और विभिन्न स्थलों पर कलर कोडिंग के माध्यम से हिटवेब अलर्ट सम्बन्धित डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, हिटवेब के समय क्या करें, क्या न करें के जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओ0आर0एस0 पैकेट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं, अधिक गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन किये जाने व सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये, अस्पतालों एवं हेल्थ्य सेन्टरों में विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, श्रमिकों, कामगारों के कार्य घण्टों में परिवर्तित किये जाने तथा शॉपिंग माल के कुलिंग सेन्टर को संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, लू प्रकोप( हिटवेब) से बचाव हेतु विभिन्न विभागों द्वारा निम्न गतिविधियां सुनिश्चित की जानी है, इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने आपदा राहत बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण-पत्र का वितरण किये, इस दौरान उन्होंने कहा कि हिटवेब से बचाव हेतु जन जागरूकता की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री अजय सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।