IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या कई कारणों से चर्चाओं में घिरे रहे हैं. पहले खराब कप्तानी के कारण ट्रोल हुए हार्दिक को अब चोट छुपाने का दोषी ठहराया जा रहा है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने पर संदेह जताया है. साइमन आश्वस्त हैं कि हार्दिक अपनी कोई चोट छुपा रहे हैं, जिसके कारण पिछले कुछ मैचों में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत कम गेंदबाजी की है. याद दिला दें कि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांड्या टखने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2023 से लेकर आईपीएल 2024 शुरू होने तक कोई क्रिकेट नहीं खेला था.
साइमन डूल ने Cricbuzz पर चर्चा करते हुए बताया, “आप पहले मैच में पहला ही ओवर डाल कर चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन तभी अचानक टीम को आपकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं है. वो चोटिल हैं. मैं बता रहा हूं कि उनके साथ जरूर कुछ समस्या है. वो चोट को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ ना कुछ गलत जरूर है. मेरी अंतरात्मा कह रही है कि वो चोटिल हैं.”
हार्दिक पांड्या ने अभी तक आईपीएल 2024 में कुल 8 ओवर गेंदबाजी की है, जिनमें उन्होंने 11 से अधिक इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए केवल 1 विकट लिया है. इसी चर्चा में जब साथी एनालिस्ट हर्षा भोगले ने पूछा कि क्या हार्दिक केवल एक बल्लेबाज के रूप में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे. जवाब में साइमन डूल ने कहा कि पांड्या जरूर भारतीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लगातार 4 ओवर गेंदबाजी करनी होगी. साइमन के अनुसार कोई चोट ही है, जो हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए हाथ खोलने से रोक रही है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: कुलदीप ने पूरन के उड़ाए होश, बैक टू बैक विकेट लेकर लखनऊ में मचाया कहर