शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी, परिसर, शक्तिनगर के फाइन आर्ट्स के छात्रों द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को चित्रकला, व्यावहारिक कला एवं मूर्ति कला की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कलाकृतियों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। यह प्रदर्शनी एमएफए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा लगाई गई है, जिसमें विभिन्न भाव भंगिमाओं में प्रकृति से जुड़े दृश्यों को बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में छात्रों ने कैनवास पर अपनी भावनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरने का भरपूर प्रयास किया है। व्यवहारिक कला के छात्रों ने कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के डिजाइनों के कार्ड बनाकर प्रदर्शित किया । इसी प्रकार मूर्ति कला के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने हाथों से मिट्टी तथा फाइबर की मूर्तियां निर्मित कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। संस्था के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां हमें बहुत कुछ करने की सीख देती हैं। इस तरह के प्रदर्शनी से छात्रों में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। यह प्रदर्शनी फाइनआर्ट के शिक्षक मदनलाल, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, अजय लक्ष्मी के निर्देशन में लगाई गई है। प्रदर्शनी का निरीक्षण करने वालों में डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव, डाक्टर मानिकचंद पांडे , डॉक्टर अपर्णा त्रिपाठी, डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद आदि शामिल रहे।