अमित शाह
– फोटो : ANI
विस्तार
तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की राजधानी गुवाहटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस को घेरा। अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के बाद उनकी पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार भाजपा और साथी पार्टी मिलकर 100 सीटों से अधिक जीत चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनकी पार्टी 400 के लक्ष्य को पार कर लेगी। इसी के साथ जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में भी उन्होंने पार्टी के रुख को स्पष्ट किया और बताया कि भाजपा देश की मातृशक्ति के साथ है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, “After two phases of elections, based on our internal assessment we can say that BJP and its allies have crossed over 100 (seats) and we are confident that we are moving towards our resolve of ‘400 paar’…As per initial trends, BJP is… pic.twitter.com/a62DiWKuzw
— ANI (@ANI) April 30, 2024
जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में अमित शाह ने कर्नाटक सरकार (कांग्रेस) को घेरा। उन्होंने कहा, “इस मामले में भाजपा का रुख स्पष्ट है। हमारी पार्टी देश की मातृशक्ति के साथ है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? वहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी। हम इस मामले में कार्रवाई के समर्थन में हैं और हमारी साथी पार्टी जेडीएस भी इसका समर्थन करती है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है, जिसमें उचित कदम उठाए जाएंगे।”