घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के झील गौंटिया निवासी 30 वर्षीय पल्लेदार हरिओम की हत्या कर उसका शव आंवला सांसद के आवास के पीछे प्लॉट में डाल दिया गया। हत्या के मामले में वजह को लेकर पेंच फंस गया है, पुलिस जानकारी करने में जुटी है।
हरिओम के ताऊ वीरपाल ने बताया कि बुधवार रात खाना खाकर हरिओम घर से घूमने की बात कहकर निकला था। रात में ही किसी ने सूचना दी कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप की कोठी के पीछे प्लॉट में युवक का शव मिला है, जिसके हाथ पैर बंधे हैं। जब परिवार के लोग पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त हरिओम के रूप में की। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। बृहस्पतिवार को फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसमें सिर की चोट से हत्या की बात सामने आई। पीठ पर घसीटने के निशान थे। हरिओम के ही गमछे को दो टुकड़ों में फाड़कर एक से उसके हाथ तो दूसरे से पैर बांधे गए थे। हरिओम का दूसरा गमछा और चप्पलें शव के पास तो बनियान कुछ दूरी पर खेत में पड़ी थी। हत्या के इस मामले में पूछताछ के बाद भी किसी रंजिश का पता नहीं लगा।