चुनाव आयोग ने 3502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें 1056 शहरी क्षेत्र और 2446 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। पारदर्शी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी।
{“_id”:”66f2f87f2ce5875e8908277b”,”slug”:”voting-on-26-seats-in-second-phase-of-jammu-and-kashmir-assembly-elections-2024-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”J&K Polls : दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान आज, 239 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला; 25.78 लाख हैं वोटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Jammu and Kashmir Election
– फोटो : अमर उजाला
जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल यानी बुधवार को मतदान होगा। छह जिलों की 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर लिए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के तीन जिलों गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम की 15, जम्मू के तीन जिले राजोरी, रियासी और पुंछ की 11 सीटों पर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुगम और परेशानी मुक्त भागीदारी के लिए चुनाव आयोग ने 3502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें 1056 शहरी क्षेत्र और 2446 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। पारदर्शी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio