इस साल वैशाख अमावस्या कल 8 मई बुधवार को है. इस दिन सौभाग्य योग में वैशाख अमावस्या मनाई जाएगी. उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शोभन योग भी बनेगा. हिंदू धर्म में वैशाख अमावस्या के दिन स्नान और दान करने का बड़ा महत्व है. इस दिन आपको स्नान के बाद कुछ वस्तुओं का दान अवश्य करना चाहिए. दान से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं पितर भी खुश होते हैं. ग्रह दोष दूर होता है, जिससे आपका समय अनुकूल बनता है और कार्यों सफलता की संभावना बनती है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र का कहना है कि अमावस्या, पूर्णिमा के अलावा अन्य व्रत और त्योहारों पर आप दान करते हैं तो वह आपके लिए शुभ फलदायाी हो सकता है. इससे आपका भाग्य प्रबल हो सकता है. कमजोर ग्रह मजबूत होकर आपको लाभ पहुंचा सकते हैं. अमावस्या पर पितरों के निमित्त आप जो भी दान करते हैं, उससे वे खुश होकर आशीर्वाद देते हैं, जिससे आपकी तरक्की होती है. धन, सुख, सुविधाओं के साथ संतान की प्राप्ति का भी योग बनता है.
वैशाख अमावस्या पर दान
वैशाख अमावस्या के दिन स्नान के बाद आपको अपनी क्षमता के अनुसार वस्त्र, अन्न, फल आदि का दान करना चाहिए. जिनको अपने पितरों के लिए दान करना है, वे अनाज, सफेद वस्त्र, बर्तन, फल, जमीन, गोवंश, सोना आदि का दान कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपनी राशि के अनुसार शुभ वस्तुओं का दान कर सकते हैं, जिससे आपकी राशि के स्वामी ग्रह का शुभ प्रभाव आपको प्राप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें: वृषभ में सूर्य गोचर इन 6 राशिवालों के लिए होगा कष्टकारी! पैसे के लिए हो सकते परेशान, धन हानि, रोग की आशंका
वैशाख अमावस्या पर राशि अनुसार क्या दान करें?
मेष: इस राशि के जातक केसर, लाल वस्त्र, तांबे के बर्तन, सोना आदि दान कर सकते हैं. आपको मंगल दोष से मुक्ति मिलेगी और शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है.
वृषभ: आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं, आप स्नान के बाद चावल, सफेद वस्त्र, चांदी, घी, इत्र आदि का दान कर सकते हैं.
मिथुन: आपको बुध ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. हरे कपड़े, हरे फल, कांसे के बर्तन, गाय को हरा चारा आदि दान कर सकते हैं.
कर्क: आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. आप अमावस्या को स्नान करके दूध, शक्कर, चावल, मोती, सफेद कपड़ा, घी आदि दान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: किस तारीख को है वैशाख अमावस्या, 7 या 8 मई? जान लें पितरों के लिए कब से करना है तर्पण, पिंडदान
सिंह: आपको लाल या नारंगी कपड़े, केसर, लाल चंदन, तांबे के बर्तन, सोना, मूंगा आदि दान करना चाहिए. सूर्य देव आपकी राशि के स्वामी ग्रह हैं.
कन्या: आप भी हरे फल, हरे कपड़े, हरा चारा, कांसे के बर्तन आदि दान करें. आपका बुध ग्रह मजबूत होता है और दोष दूर होगा.
तुला: आपके राशि स्वामी शुक्र हैं. आप सफेद वस्त्र, चावल, घी, इत्र, चांदी आदि दान करें.
वृश्चिक: अमावस्या पर आप भी लाल वस्त्र, तांबे के बर्तन, केसर, सोना आदि दान करें. मंगल ग्रह मजबूत होगा.
धनु: गुरु ग्रह आपके स्वामी हैं. आपको हल्दी, पीले कपड़े, पीतल के बर्तन, सोना, पुस्तक, गाय आदि का दान करें.
मकर: अमावस्या के दिन आप सरसों का तेल, काला तिल, नीले या काला कपड़ा, कंबल, लोहा, स्टील के बर्तन आदि दान करें. शनि ग्रह मजबूत होगा.
कुंभ: आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं. आप भी नीला कपड़ा, कंबल, सरसों का तेल, काला तिल, स्टील के बर्तन, लोहा आदि दान करें.
मीन: आपको पीले कपड़े, हल्दी, सोना, पीतल के बर्तन, पुस्तक, विष्णु चालीसा आदि का दान करना चाहिए. देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: 10 मई को बुध का राशि परिवर्तन, 6 राशिवालों के लिए खोलेगा तरक्की के द्वार, मिलेगी बड़ी उपलब्धि, गाड़ी, पदोन्नति!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 11:08 IST