Retired Principal Son Shot In Bhojpur: बिहार के आरा में शनिवार (11 मई) की रात हथियार से लैस अपराधियों ने घर के बाहर बैठे एक युवक को चार गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने उसे शहर के इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरा एएसपी परिचय कुमार और नवादा थाना की पुलिस निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना छेत्र के विष्णु नगर, बैंक कॉलोनी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष आनंद है. जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पड़ोसी के बेटी के जन्मदिन पार्टी में चंदवा के ग्रीन हेवन रिजॉर्ट में गए थे. जब वह अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पार्टी से वापस अपने घर लौटे, तभी आरोपी गजेंद्र वहां आ गया.
युवक को ताबड़तोड़ 4 गोली मारी
घर के बाहर वो उनके बेटे से कहने लगा कि तुमने उस आदमी से मेरी शिकायत क्यों की. 10 दिन पहले मोहल्ले में फायरिंग हुई थी, उसी को लेकर विवाद था. वह बार-बार कहता रहा कि तुमने मेरी शिकायत की है. जब उन्होंने कहा कि अभी जाओ और रात में ही सब बात करोगे. तब वह वहां से वापस लौट गया और अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर वहां दोबारा आया और उनके बेटे को ताबड़तोड़ गोली मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसने करीब 6 राऊंड फायरिंग की. इस मामले में आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया, “विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ व्यक्तियों ने गोली मारी है. अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमारी टीम लग गई है.”
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के कई जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम