MS Dhoni Temple: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान को हरा दिया. जिसके बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह और आसान हो गई है. इस मैच में एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू ने एक बड़ा बयान दिया है. रायडू का कहना है कि चेन्नई में भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के मंदिर बनाए जा सकते हैं.
धोनी हैं चेन्नई के भगवान
रायडू ने कहा, “पिछले कुछ साल में भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई में एमएस धोनी का मंदिर बनाया जाएगा. साउथ इंडिया में उनकी दीवानगी देखते हुए यह कोई हैरानी की बात नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “धोनी चेन्नई के भगवान हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में चेन्नई में एमएस धोनी के मंदिर बनाए जाएंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं और जिन्होंने हमेशा टीम, देश और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.”
आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन
हर फैन एमएस धोनी को आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखना चाहता था. ऐसे में धोनी ने भी फैंस का दिल नहीं तोड़ा. इस सीजन में वह कई मैचों में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए और चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. एमएस धोनी ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 226.67 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं, जिसमें 11 चौके और 12 छक्के शामिल हैं.
सीएसके की प्लेऑफ की राह
रविवार की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं. वे +0.528 के नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अपने आखिरी मैच में 18 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराना होगा. इससे उनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे.