दीपेंद्र सिंह हुड्डा की 2010 में श्वेता मिर्धा से शादी हुई थी. वे राजस्थान के दिग्गज जाट नेता और 5 बार सांसद रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं.
श्वेता हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट के गांवों में पति दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए वोट की अपील करती नजर आ रही हैं. उन्हें पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ कई कार्यक्रमों में देखा गया.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की मां आशा हुड्डा के अलावा अब श्वेता हुड्डा भी राजनीतिक प्रचार प्रसार की कमान चुकी है. दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन पर्चा भरने के बाद वे लगातार कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं.
श्वेता हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. साल 2019 में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद श्वेता हुड्डा ने कहा था कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अगर उनका मौका मिले तो वो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं.
स्पोर्ट्स के अलावा श्वेता हुड्डा पानी की समस्या पर भी अध्यन कर चुकी हैं. इसके अलावा राजनीतिक प्रचार में भी मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाती दिखाई दे रही हैं.
वहीं रोहतक लोकसभा सीट पर एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए श्वेता हुड्डा ने कहा कि आप अपनी समस्याएं लेकर प्रधानमंत्री के दरवाजे पर नहीं जा सकते. तो 25 मई को आप अपनी सूझबूझ से नेता चुने जो आपकी आवाज उठाएं.
Published at : 23 May 2024 03:03 PM (IST)
पंजाब फोटो गैलरी
पंजाब वेब स्टोरीज