Ekadashi Vrat: अपरा एकादशी (Apara Ekadashi 2024) आने वाली है, पंचांग (Panchang 2 June 2024) अनुसार 2 जून 2024 को अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) का व्रत रखा जाएगा. सनातन धर्म (Sanatan Dharam) में जिन व्रतों का वर्णन मिलता है, उसमें एकादशी (Ekadashi) का व्रत सर्वोपरि है. इस व्रत का सीधा संबंध जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Vishnu Ji) से है.
य: पुन: पठते रात्रौ गातां नामसहस्रकम् ।
द्वादश्यां पुरतो विष्णोर्वैष्णवानां समापत: ।
स गच्छेत्परम स्थान यत्र नारायण: त्वयम् ।
स्कंद पुराण (Skand Puran) में बताया गया है कि जो मनुष्य एकादशी की तिथि की रात में विष्णु (Lord Vishnu) के सामने, विष्णु भक्तों के पास बैठकर विष्णुसहस्त्रनाम (Vishnu Sahasranamam) का विधि पूर्वक पाठ करता है, वह उस परम धाम को जाता है, जहां स्वयं भगवान विष्णु विराजमान हैं.
इससे समझ सकते हैं कि एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) कितना महत्व रखता है. हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में इस व्रत का पालन करना सबसे श्रेष्ठ माना गया है, क्योंकि ये व्रत सभी व्रतों में सबसे अधिक पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है. महाभारत की कथा (Mahabharat Story) में भी एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्टिर और अर्जुन को इस व्रत के बारे में बताया था.
एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) को सबसे कठिन व्रत भी माना गया है. क्योंकि इस व्रत का तीन तिथियों से संबंध है. मान्यता अनुसार दशमी की तिथि से ही इस व्रत का आरंभ हो जाता है.
दशमी की तिथि से ही एकादशी व्रत के नियमों का पालन प्रारंभ हो जाता है. इस व्रत में पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है, सभी प्रकार के भोग विलास का त्याग करना होता है. इस व्रत के दौरान पेड़ से पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- जो लोग एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं या रख रहे तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- दशमी, एकादशी और द्वादशी के दिन कांसे के बर्तन का प्रयोन न करें.
- एकादशी के व्रत में फलों का सेवन करना चाहिए. ये शुद्ध और स्वच्छ होने चाहिए.
- दशमी और द्वादशी में जौ, गेंहू,गाय का घी का सेवन करना चाहिए.
- बाल नहीं कटवाने चाहिए, जीवों को भूल से भी हानि नहीं पहुंचानी चाहिए. सत्य बोलना चाहिए. निंदा करने से बचना चाहिए.
जून माह की एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. 2 जून को पड़ने वाली एकादशी (Ekadashi June 2024) के दौरान इन बातों का ध्यान रखने से व्रत का पूर्ण पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.
अपरा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi 2024)
- एकादशी तिथि 2 जून, 2024 को सुबह 05:04 मिनट पर शुरु होगी.
- एकादशी तिथि का समापन 3 जून, 2024 को सुबह 02:41 मिनट पर होगा.
- उदया तिथि होने के कारण अपना एकादशी का व्रत 2 जून को रखा जाएगा.
- अपरा एकादशी व्रत का पारण 3 जून, 2024, सोमवार के दिन किया जाएगा.
- व्रत पारण (Apara Ekadashi 2024 Parana) का समय सुबह 08:05 से 08:10 मिनट तक रहेगा.
June Horoscope 2024: रुठे यार को मनाना इन राशि वालों के लिए होगा कठिन, जानें जून मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.