Heat wave in India: भारत के कई हिस्सों में तापमान (Temprature) तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत में हीट वेव (Heat Wave) का रेड अलर्ट भी जारी किया है. कुछ राज्यों में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
ऐसे में हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण न सिर्फ आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है बल्कि गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) और उनके गर्भ में पल रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. जी हां, हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि हीट वेव समय से पहले बच्चे के जन्म की दर को बढ़ा सकती हैं, जिससे बच्चों में कई सारे हेल्थ इश्यूज पैदा हो सकते हैं.
क्या कहती है रिसर्च
अमेरिका में हुई एक रिसर्च के अनुसार 1993 से लेकर 2017 के बीच हुए 53 मिलियन बच्चों के जन्म को देखा गया. इनमें से गर्म मौसम में होने वाले बच्चों में समय से जन्म और कुछ जन्मजात बीमारियों का खुलासा हुआ है. रिसचर्स का मानना है कि गर्मी की लहरें समय से पहले प्रीमेच्योर बेबी के जन्म के खतरे को बढ़ा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, समय से पहले जन्म की संभावना गर्मी के कारण दो प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाती है.
प्रेगनेंसी के दौरान हो सकती है यह समस्याएं
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को ज्यादा गर्मी का एहसास होता है. ऊपर से तापमान जब 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, तो ऐसे में गर्मी से गर्भवती मां को थकावट हो सकती है, चक्कर आ सकते हैं. अन्य लक्षणों में अधिक पसीना आना, सिर दर्द का अनुभव होना, सांस फूलना, दिल का तेजी से धड़कना आदि चीज शामिल हो सकती हैं.
डॉक्टर ने यह भी पाया है कि अगर इस स्थिति में तुरंत इलाज न किया जाए तो ही हीट स्ट्रोक से गर्भ में पल रहे बच्चों के ऑर्गन डैमेज होना, मस्तिष्क की चोट यहां तक की मृत्यु भी हो सकती है. ऐसे में हीट वेव्स से बचने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए, गर्मी से बचना चाहिए और धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के अलावा जरूरत ना होने पर दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने पर परहेज करना ही सुरक्षा का एक बेहतर तरीका है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )