शक्तिनगर/सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत बीते मंगलवार को सीमा से सटे मध्य प्रदेश क्षेत्र के जैतपुर निवासी चार दोस्त कोटा बस्ती के समीप रिहंद डैम में घूमने गए थे जिसमें दो युवक नहाने लगे। दो युवक कुछ देर बाद गहरे पानी में चले गए और डूब गए। थोड़ी दूर पर नहा रहे दो दोस्त उनको बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक दोनों युवक गहरे पानी में जा चुके थे। जानकारी के मुताबिक चारों दोस्त संजय साकेत उम्र 35 वर्ष, प्रेमदास उम्र 30 वर्ष, रवि साकेत उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी जैतपुर विंध्यनगर और विनोद उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली जयंत में मंगलवार को डैम में नहाने के लिए गए थे। वही डूबे हुए दोनों शव को रिहंद जलाशय से बरामद करने मे लगभग 24 से 48 घंटे लग गए। दोनों शव अपने आप पानी के उपर दिखाई दिए। पहला शव बुधवार को सुबह बरामद किया गया। मौके पर पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे। शव को बरामद कर पीएम के लिए दुध्दी भेज दिया गया। जहां परिजनों से यह पता चला की यह संजय साकेत का शव है। कुछ देर बाद मध्य प्रदेश से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दी। जहां कुछ घंटे बाद यूपी एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। लगभग 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दूसरे शव को पानी से निकालने में सफलता नहीं मिली। वही अगले दिन गुरुवार को सुबह – सुबह मछुआरों के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि कोटा बोड प्वाइंट पर बोड प्वाइंट के दूसरे तरफ पानी के उपर तैरता हुआ शव जाली में फसा दिखा। शक्तिनगर पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। जहां मौके पर मिले शव को परिजनों के माध्यम से पता चला कि यह शव प्रेम दास साकेत का है जो जैतपुर जयंत मध्य प्रदेश से शक्तिनगर आए। थे जो की रिहंद जलाशय में नहाते वक्त गहरे पानी मे डूब गए। इस दौरान थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, ब्रिजनाथ यादव, जय यादव, जितेंद्र, आदित्य कुमार घटना स्थल पर मौजूद रहे।