सोनभद्र। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालय व निरीक्षण टीम द्वारा हॉस्पिटल का पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु औचक निरीक्षण किया गया हॉस्पिटलों पर निम्नवत कार्यवाही की गयी है।
1-विश्वास हॉस्पिटल, दिवा रोड, घोरावल सोनभद्र एवं मालती हॉस्पिटल, शिवद्वार रोड़, घोरावल सोनभद्र जो अवैध रूप से संचालित हो रहा था को सील करते हुये नोटिस जारी किया गया है कि संचालित करते हुये पाया तो क्लीनिक एंस्टेब्लिशमेन्ट एक्ट 2016 तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया जायेगा।
2-उन्नत मेडिसिटी हॉस्पिटल, घोरावल, सोनभद्र, प्रतिभा हॉस्पिटल घोरावल सोनभद्र व न्यू प्रति हॉस्पिटल शिवद्वारा हॉस्पिटल एवं द ओम हॉस्पिटल, शिवद्वार रोड़, घोरावल सोनभद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय चिकित्सक नहीं पाये गये मानक के अनुरूप ओ0टी0 नहीं पाये जाने पर ओ0टी0 बन्द करने की चेतावनी जारी किया गया है कि किसी प्रकार का सर्जिकल कार्य न किया जाय जब तक नवीनीकरण हेतु चिकित्सक उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करें एवं कमियों को दूर न कर लिया जाय।
3-शिव महिमा हॉस्पिटल, मुखा मोड़ घोरावल सोनभद्र का निरीक्षण के भवन मानक अनुरूप नहीं पाया गया प्रथम तल पर चिकित्सालय पाया गया है निरीक्षण के समय चिकित्सक नहीं पाये जाने पर ओ0टी0 एवं आई0पी0डी0 बन्द कर दिया गया है भवन मानक के अनुरूप नहीं पाया गया और हॉस्पिटल बन्द करने की चेतावनी हेतु नोटिस जारी करते हुये आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।
4-ओम साई नाथ हॉस्पिटल, घोरावल, सोनभद्र एवं उर्जाचल हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टल, शिवद्वार रोड़, घोरावल सोनभद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय चिकित्सक पाये गये मानक के अनुरूप ओ0टी0 नहीं पाये जाने पर ओ0टी0 बन्द करते चेतावनी जारी किया गया है कि किसी प्रकार का सर्जिकल कार्य न किया जाय।
5-समा्रट हॉस्पिटल जी0जी0आई0सी0 रोड, घोरावल सोनभद्र एवं जीवन ज्योति मैटर्निटि हॉस्पिटल मुखा मोड़, घोरावल सोनभद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण समय नवीनीकरण हेतु प्राप्त पत्रावली पूर्ण न होने पर एवं मौके पर कोई भी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ डिग्री धारी न होने व प्रदूषण प्रामण पत्र न होने पर हॉस्पिटल को सील करते हुये आवेदन को निरस्त कर दिया गया और हॉस्पिटल संचालन बन्द करने हेतु नोटिस जारी कर दिया गया है।
6-एल0 जे0 हॉस्पिटल एवं पी.सी.एम हॉस्पिटल घोरावल सोनभद्र में चिकित्सक मौजूद पाये गये और भवन मानक के अनुरूसार पाया गया साफ-सफाई आदि पाया गया है। बायो मेडिकल का निस्तरण नियमानुसार नहीं हो रहा था जिस हेतु चेतवानी जारी किया गया है कि नियमानुसार बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तरण करे।