अनपरा/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार में स्थित कर्बला पर कोहरौल, शक्तिनगर, कोटा बस्ती एवं अन्य जगहों आये से ताजियों का मिलान किया गया। पुलिस की कड़ी निगरानी में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
बता दें कि मुहर्रम महीने के दशवें दिन बुधवार को सायं लगभग 5 बजे कोहरौल से भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी मिलकर ताजिया उठाकर खड़िया कर्बला के लिए गाजे बाजे एवं लाठी खेलते हुए रवाना हुए जहाँ शक्तिनगर, कोटा एवं अन्य जगह से आये ताजिये का मिलन हुआ। यही पर सभी एक दूसरे से लाठी डंडा, मातम मनाते हुए अपने इमाम हुसैन के कुर्बानी को याद करके मुहर्रम मनाएं। बताया जाता है कि इस दिन अपने 72 साथियों के साथ मुहर्रम महीने के दशवे दिन इमाम हुसैन क़र्बला में शहीद हो गए थे। इसी लिए हर साल मुहर्रम के दशवे दिन उनके नाम का ताजिया उठाकर इमाम हुसैन के कुर्बानी को याद किया जाता है और मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते है। इस दौरान ग्राम कोहरौल के प्रधान प्रतिनिधि चन्दन कुमार एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे।