खड़िया/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के खड़िया ग्राम पंचायत के ग्राम विजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा गांव की उपेक्षा करने एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने सहित अधिकारियों की शिकायत कर एक पत्र भेजकर परियोजना द्वारा विस्थापित हुए लोगों को आवासीय प्लाट दिलाये जाने के लिए भेजा है। ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है, कि शक्तिनगर क्षेत्र में एनटीपीसी सिंगरौली सबसे पहला पावर प्लांट है जिसका 2023-24 से परियोजना के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है,जो राष्ट्रहित में है। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा है, कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा खड़िया ग्राम पंचायत कि भूमि का अधिग्रहण किया गया है लेकिन दशकों बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन गांव को विस्थापित का दर्जा नहीं देना चाहता। पावर प्लांट खड़िया गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थापित है। कुछ ऐसे परिवार हैं,जिनका मर्रक गांव में मकान एवं भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा दिया गया लेकिन प्लाट का आवंटन नहीं किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली के उच्चाधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओ से वंचित हो रहे हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी का भी सपना है,कि निचले तबके के हर व्यक्ति वर्ग तक सरकार कि योजनाओं का लाभ पहुंचे लेकिन परियोजना के अधिकारी पलीता लगाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री जी ऐसे एनटीपीसी प्रबंधन में ऐसे अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई कर गांव को विस्थापित गांव मानकर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कृपा करें।