ठाणे जिले के बदलापुर में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कहीं भी दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। दो स्कूली बच्चियों से यौन उत्पीड़न के कारण लोगों में काफी गुस्सा और दुख है जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।
मनसे विधायक राजू पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पास के उल्हासनगर में अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है, जबकि डोंबिवली में भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पाटिल ने बताया कि स्कूली बच्चियों के यौन उत्पीड़ने के कारण लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
दो स्कूली छात्राओं का यौन उत्पीड़न के बाद 20 अगस्त को ठाणे जिले के बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे उपनगरीय सेवाएं 10 घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं थीं। मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने और मामला दर्ज करवाने के लिए माता-पिता को कई घंटों तक इंतजार करवाया गया था।
स्कूल से 15 दिन का CCTV फुटेज गायब
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को बताया कि बदलापुर के स्कूल में 15 दिन के सीसीटीवी फुटेज गायब है, जहां दो बच्चियों के साथ स्कूल अटेंडेट की तरफ से यौन उत्पीड़न किया गया था, अब इस मामले की जांच पुलिस करेगी। बता दें कि स्कूल में हुए कुकृत्य को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया था।
वारदात के खुलासे से देश में मचा था बवाल
दरअसल 20 अगस्त को ठाणे जिले के बदलापुर में दो स्कूली छात्राओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था, जिसके कारण बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिससे 10 घंटे से अधिक समय तक राज्य में उपनगरीय सेवाएं प्रभावित रहीं। तब से, पुलिस पर मामले को लापरवाही से निपटाने के आरोप लगे हैं, जिसमें पीड़िता के माता-पिता को मामला दर्ज करने से पहले घंटों इंतजार कराना भी शामिल है।
मुंबई में दही हांडी उत्सव: 11000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
मुंबई में मंगलवार को दही हांडी उत्सव के लिए 11 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में 500 प्रमुख कार्यक्रमों सहित 1900 से ज्यादा दही हांडी आयोजन स्थलों पर हजारों लोगों जुटनी की संभावना है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एकदम दुरुस्त की गई है।