कुम्भ मेला संबंधी तैयारियों को गहनता से परखा एवं स्टेशनों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मण्डल के प्रयागराज क्षेत्र में आगमन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज संगम, फाफामऊ जं. एवं प्रयाग जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी कुम्भ मेला संबंधी तैयारियों को गहनता से परखा एवं स्टेशनों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर विशेष बल दिया। आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित है —
- प्रयागराज संगम स्टेशन पर पहुँच कर मण्डल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, सिंक लाइन, वाशिंग लाइन एवं कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन पर स्थित कार्यालयों में जाकर उपस्थिति रजिस्टर, मस्टर रोल एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को रेलवे द्वारा प्रदान की जाने ऑनलाइन सुविधाओं का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया तथा कर्मियों को उत्तम कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
- फाफामऊ जं. स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रगतिशील सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अपने सुझाव और निर्देश पारित किया। उन्होंने रेल सुरक्षा बल, सिविल पुलिस एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्मित किए जाने वाले होल्डिंग एरिया को बारीकी से देखा एवं इस बारे में संबंधितों से बातचीत करके उपयुक्त दिशा-निर्देश पारित किए।
- प्रयाग जं. स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक ने मेला अवधि में गाड़ियों के सुगम संचालन एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपना निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी विश्राम गृह एवं स्टेशन भवन का निर्माण कार्य, कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित होल्डिंग एरिया, यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रवेश एवं निकास द्वारों की व्यवस्था को परखा एवं प्लेटफॉर्म संख्या 03 एवं 04 में सुधार कार्य की बात कही। इसके अतिरिक्त उन्होंने Limited Height Subway LHS / 77 के निर्माण कार्य को देखा एवं संरक्षा संबंधी सभी नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए इस कार्य करने पर विशेष बल दिया। मण्डल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर प्रयाग जं. स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया।