नई दिल्ली. ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ से पहले भी दर्शकों को कंधार हाइजैक पर फिल्म देखने का मौका मिला था. इस घटना पर बनाई गई ये पहली सीरीज नहीं है. इस पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन और मोहनलाल ने भूमिका निभाई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने फ्री में काम किया था.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की सीरीज में 1999 में हुए आईसी 814 फ्लाइट के हाइजैक की कहानी को बयां करती हैं. साल 2010 में इसी घटना पर एक मलयालम फिल्म बनाई गई थी, क्या आपको पता है कि ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ पर बनाई गई, उस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने नजर आए थे. अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मल्टी स्टारर सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ सुर्खियों में छाई हुई है.
‘IC 814’ सीरीज के मेकर्स पर उठाए जा रहे सवाल
उस दौरान रिलीज हुई उस मलयालम फिल्म का नाम ‘कंधार’ था. फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने लीड रोल निभाकर सभी को चौंका दिया था. डायरेक्टर मेजर रवि ने अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में महज कैमियो के लिए कास्ट किया था. बिग का रोल फिल्म में बहुत छोटा था, इसलिए उन्होंने कोई फीस चार्ज भी नहीं की थी. साल 2010 में अमिताभ ने इस बारे में बात की थी कि उन्होंने बिना फीस चार्ज किए रोल किया है. उन्होंने मोहनलाल की एक्टिंग की तारीफ भी की थी.
खुद अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा
अमिताभ ने खुद लिखा था, ‘मोहन और फिल्म के डायरेक्टर मेरे घर मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट करने और मुझे मेरी फीस देने आए थे. दिन की गेस्ट कैमियो के लिए? मोहनलाल के साथ, जिनका मैं हमेशा से बहुत सम्मान करता हूं? नहीं, नहीं. ऐसी चीजों के लिए मैं पैसे नहीं लेता. मैंने बड़े ही आदर से उनका ये प्रपोजतल रिजेक्ट कर दिया. उन्हें घर की बनी चाय दी, हाथ मिलाए, उन्हें गले लगाया और फिर वो चले गए.’
बता दें कि फिल्म ‘कंधार’ में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे पिता की भूमिका अदा की थी, जिसका बेटा आर्मी ज्वाइन कर लेता है. वह जवान फ्लाइट से हाइजैकर्स को निकालने में अपनी जान गवा देता है. वहीं सीनियर अफसर बने मोहनलाल का किरदार के भी मौत हो जाती है. उस दौरान भी मेकर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वहीं सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ की बात करें तो ये आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 18:11 IST