बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में ओवर वार्डन हटाने वाले निविदा कंपनी पर प्रधानों नें लगाया शोषण का आरोप। क्षेत्राधिकारी को जाँच हेतु सौपा पत्र।
बता दें कि शनिवार को कोहरौलिया, चांदुआर एवं घरसड़ी के ग्राम प्रधानों नें एनसीएल में ओवर वार्डन हटाने वाली निविदा कंपनी केएनआई एवं स्वामी नारायण (JV) पर मजदूरों को महीने में कम हाजरी देने जैसे शोषण का आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी पिपरी को जाँच हेतु ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि एक वर्ष तक सभी मजदूरों को 26 हजारी दिया और अब महिने 15 से 20 दिन ही हाजिरी दिया जा रहा है। इससे बच्चों का शिक्षा, दवा, कपड़ा, खाना, घर आदि कैसे चल सकता है। कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। इसके विरोध में 09 सितम्बर को एनसीएल कृष्णशीला महाप्रबन्धक को मजदूरों के साथ लिखित में ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी यदि मजदूरों के साथ न्याय नहीं होता है तो मजबूर होकर परियोजना के प्रबंधक कार्यालय पर मजदूरों के साथ धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूण जिम्मेदारी महाप्रबन्धक परियोजना की होगी।