नई दिल्ली. कुछ समय पहले साउथ वर्सेस बॉलीवुड का मुद्दा उठा था. ऐसा कहा गया कि साउथ फिल्में ऑडियंस की पसंद बन गई हैं और बॉक्स ऑफिस भी उनकी हर मूवी शानदार परफॉर्म कर रही है, जबकि बॉलीवुड मूवीज कमाई के मामले में पिट रही हैं. इस बीच दिग्गज स्क्रीन राइटर सलीन खान (Salim Khan) ने बताया कि ऐसा क्यों हो रहा है. उनका कहना है कि ऑडियंस को जो पहले हिंदी फिल्मों में मिलता था, अब वो ही चीज साउथ मूवीज में मिलने लगी है.
एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने अपनी राय बताई कि क्यों ऑडियंस बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की मूवीज को पसंद कर रही है. उन्होंने कहा, ‘उसकी वजह ये है कि हमारी फिल्मों में उनको एक्शन बहुत अच्छा मिलता था. हमारी फिल्मों में डांस, गाने और हीरोइन बहुत खूबसूरत दिखने वाली मिलती थी जैसे कि श्रीदेवी.’
ऑडियंस को मिला हिंदी फिल्मों का सब्सिट्यूड
सलीम खान ने आगे कहा, ‘आज ये हो गया है कि वो जो हम दिया करते थे, हमारी हिंदी फिल्में जो दिया करती थी, वो सबकुछ अब साउथ फिल्मों में मिलने लगा है. उनकी फिल्मों में बहुत अच्छा एक्शन होता है, उसमें हीरोइन नई-नई आती हैं और बहुत अच्छा परफॉर्मेंस होता है. तो वो जो है, एक सब्सिट्यूड मिल गया है उनको और अच्छा मिल गया है. उनकी फिल्मों के गाने भी अच्छे होते हैं सारी चीज हमसे बेहतर हैं. अगर ऑडियंस को अच्छा एंटरटेनमेंट मिलेगा, तो जाएंगे ही.’
सलीम-जावेद ने लिखी कई सुपरहिट फिल्में
बता दें कि सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई फिल्में लिखी हैं जिसमें ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘डॉन’, ‘सीता और गीता’ शामिल हैं. सलीम-जावेद अपने दौर की सबसे मशहूर राइटर जोड़ी रही है, जो 1 फिल्म के लिए हीरो से भी ज्यादा फीस लेते थे. दोनों ने मिलकर लगभग 2 दर्जन फिल्में लिखी हैं, जिसमें ज्यादातर कामयाब रहीं. अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने का क्रेडिट भी सलीम-जावेद को दिया जाता है. उनकी लिखी फिल्म ‘जंजीर’ ने बिग बी के करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था.
Tags: Bollywood films, Entertainment news., Salim Khan, South cinema
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:06 IST