मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिल्लापुर में शुक्रवार रात एक युवक ने गोली मारकर अपने मामा की हत्या कर दी। उसने नानी को भी गोली मारी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
{“_id”:”66ee7110cfd31fa8570e5125″,”slug”:”man-murdered-by-his-nephew-in-bareilly-2024-09-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: भांजे ने घर में घुसकर बरसाईं गोलियां, मामा की हत्या, नानी की हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भांजे ने अपने मामा और नानी को गोली मार दी। गोली से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में मामा को मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी गोली मारकर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिल्लापुर निवासी शेर सिंह ने बताया कि उनका धेवता मीरगंज की टीचर कॉलोनी निवासी अनुराग उर्फ छोटू शुक्रवार रात करीब 12 बजे बाइक से उनके घर आया। वह उनके घरवालों से बहस करने लगा। कुछ देर बाद अनुराग ने तमंचा निकाला और उनके बेटे रनवीर व उनकी पत्नी राममूर्ति को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारा निशांत: आठ साल पहले अस्पताल में छोड़ गए थे मां-बाप, फिर कभी नहीं ली बेटे की सुध
{"_id":"67a0c7242a9e6eb36d07c8bc","slug":"naxalite-free-karnataka-know-how-state-achieved-feat-policies-and-operation-of-police-and-anf-explained-news-2025-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नक्सल मुक्त घोषित हुआ कर्नाटक: कैसे खत्म हुई पांच दशक पुरानी समस्या, सरकार की किस नीति से मिली मदद, जानें","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio