अनपरा/सोनभद्र। शक्तिनगर खड़िया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विशाल सभागार में एनसीएल खड़िया स्थित संजीवनी महिला समिति के द्वारा विद्यालय के प्राइमरी विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीवनी महिला समिति की प्रभारी अध्यक्षा शोभा सिंह एवं कल्याण सचिव सुप्रिया रंजन उपस्थित रहीं।अन्य अतिथि गणों में संजीवनी महिला समिति के कोषाध्यक्ष निशा कुमार, अनुपमा राय (सदस्या), स्मिता जायसवाल (सदस्या) ,अनिल सिंह गौतम (सोनभद्र जिला के उपाध्यक्ष) एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीर अभिमन्यु सिंह तथा सह प्रबंधक शनी शरण भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के कक्षा तीन से कक्षा 6 के बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित लगभग 100 प्रश्न पूछे गए जिसमें सभी भैया बहनों ने बड़े उत्साह पूर्वक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया तथा मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथि गणों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के स्वरूप विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में सामुदायिक विकास अधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं आलोक पांडे(सी एस आर)का योगदान अति प्रशंसनीय रहा।