Farrukhabad News: प्राचीन टीला धंसने से तहसील भवन में दरारें आ गई। भवन को खाली कराया गया है। एडीएम, एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के अफसर मौके पर पहुंचे।
{“_id”:”66f04d698cb4ed81f1094716″,”slug”:”farrukhabad-ancient-mound-collapsed-due-to-illegal-mining-and-rain-cracks-in-tehsil-building-2024-09-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Farrukhabad: अवैध खनन और बारिश से धंसा प्राचीन टीला, तहसील भवन में दरारें, हड़कंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तहसील भवन में आई दरारें
– फोटो : अमर उजाला
फर्रुखाबाद में अफसरों की अनदेखी से हुए अवैध खनन और फिर बारिश से प्राचीन टीला धंसने लगा है। उस पर 15 साल पहले बने सदर तहसील के भवन में दरारें आ गईं। रविवार को मीटिंग हॉल, रिकार्ड रूम, कलेक्शन रूम और प्रथम तल पर जाने वाली सीढि़यों पर यह दरारें साफ दिखने लगीं। अफसरों ने रातों रात भवन खाली कराना भी शुरू कर दिया।
टाउन हाॅल स्थित टीले पर कई वर्षों से सदर तहसील है। 15 साल पहले इसी स्थान पर तहसील के लिए नया भवन बनाया गया। 50 फीट नीचे टीले के किनारे तमाम मकान हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवैध खनन व अधिक बरसात से टीले की मिट्टी खिसकने लगी। लिहाजा चार दिन पहले तहसील के नए भवन में दरारें पड़ गईं। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के दोनों खंड और आरईएस के इंजीनियरों की टीम ने भवन की जांच की। इंजीनियरों की टीम ने रविवार को रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी। इससे अफसरों में खलबली मच गई।
{"_id":"67a1b8b933bdeb2e450a3d41","slug":"china-imposes-15-tariffs-on-coal-lng-in-response-to-trump-s-tariffs-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"US China Trade War: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर चीन का पलटवार, ड्रैगन ने कोयले और एलएनजी पर 15% टैरिफ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio