विराट कोहली
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। 36 वर्षीय इस बल्लेबाज के पास सबसे तेजी से वनडे में 14000 रन बनाने का मौका रहेगा। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2006 में 350वीं वनडे पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उस वक्त सचिन ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था।