Varanasi News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैंट-लंका मार्ग के बॉटल नेक (संकरी जगह) को 18 मीटर चौड़ा करने की तैयारी चल रही है। वीडीए महायोजना के अनुसार इस मार्ग के संकरे हिस्से रथयात्रा से कमच्छा भेलूपुर पावर हाउस तक की 12 मीटर चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। गुरुवार को वीडीए सभागार में हुई बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने निर्णय लिया है।
बैठक में बीएचयू शिक्षा संकाय और अन्य विभागों से चर्चा करने के बाद यह तय हुआ कि सड़क चौड़ीकरण कर यातायात को बेहतर किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्यवाही पूरी करने की हिदायत दी गई। इसी जगह पर जाम भी लगता है। इसके चक्कर में कई बार लोगों को घूमकर दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ता है।
वीडीए महायोजना के अनुसार इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाया गया है। इस मार्ग पर बीएचयू का शिक्षा संकाय, सीएचएच बॉयज स्कूल और भेलूपुर पावर हाउस हैं। इन सभी से बातचीत कर चहारदीवारी को पीछे करने पर सहमति जताई गई। इसके लिए संपत्तियों के आकलन और ड्राइंग डिजाइन का काम फाइनल करने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
इसके चौड़ीकरण से कैंट से लंका जाने वालों की राह आसान हो जाएगी। जल्द ही यहां से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, शिवाजी मिश्रा, जयदीप भगत, विजय पटेल मौजूद रहे।