लखनऊ। आगामी कुम्भ मेला के सुगम संचालन एवं आनेजाने वाले रेलयात्रियों तथा श्रद्धालुओं की आनंदमयी यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए प्रयाग क्षेत्र में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की परिधि में आने वाले स्टेशनो एवं उनके परिसरों पर अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इन सभी विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा का मण्डल के अन्य विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों के साथ प्रयाग जं.स्टेशन पर आगमन हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने इस निरीक्षण में सर्वप्रथम प्रयाग के L-xing 77 के मेगा ब्लॉक बॉक्स पुशिंग के कार्य स्थल पर पहुंचकर बॉक्स पुशिंग कार्य का अवलोकन किया।
इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं. स्टेशन पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन एवं फुट ओवर ब्रिज सहित समस्त निर्माणकार्यों तथा रेलवे ट्रैक को गहनता से परखा तथा स्पेशल क्रॉसिंग संख्या 76 का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने आई.जी., रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर रेलवे मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, श्री अंबिका नाथ मिश्रा से भी भेंट की। मण्डल रेल प्रबंधक ने फाफामऊ से फूलपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को आँका तथा उग्रसेनपुर स्टेशन पर अभी कुछ समय पूर्व सम्पन्न किये गए रेल दोहरीकरण के कार्य को देखा।
आज के इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं. पर आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा, अनेक विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी तथा रेलकर्मी उपस्थित रहे।