गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 29 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मुख्यालय, गोरखपुर में गोरखपुर जं. स्टेशन पर रेलपथ, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालयों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की गहन साफ-सफाई की गई। इसी क्रम में, मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जं. सहित अन्य स्टेशनों पर मानव श्रृंखला, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता क्विज़, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण किया गया। मनोरंजन केंद्र, बादशाह नगर में स्वच्छता सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं प्रतीक्षालयों की साफ-सफाई की गई।