लखनऊ। स्वच्छता के प्रति जनजागरण करते हुए इसे अपने जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने के लिए स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान को दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से आगामी 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसी के अनुपालन में भारतीय रेल के उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा भी इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, कार्यालय, डिपो, रेलवे विद्यालय, अस्पताल, कैन्टीन और सभी रेलवे स्थलों तथा स्थानों की व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा।
मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में इस पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिवस पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक गतिविधियों के संचालन के अनुक्रम में आज लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सभी को स्वच्छता को अनिवार्य रूप से अपने कार्यस्थलों एवं जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर भी इसी का अनुसरण करते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर रेलयात्रियों तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।