बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला एवं बीना परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय पर एचएमएस का एक दिवसीय धरना समाप्त हो गया। संगठन नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सायं ज्ञापन सौप धरना समाप्त किया।
बता दें कि एचएमएस यूनियन संगठन सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय बीना एवं कृष्णशीला परियोजना मे धरना समाप्त हो गया। इस दौरान लोगो ने जमकर नारे बाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। शाखा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह एवं बबऊ राम नें बताया कि महामंत्री अशोक पाण्डेय के उपस्थित मे पी के श्रीवास्तव एसओपी बीना एवं कार्मिक प्रबंधक मनीष भंडारी को ज्ञापन सौप परियोजना के ज्वलंत समस्या जैसे क्वाटर, पानी, बोनस, एक प्रतिशत लाभाश, स्पेयर पार्ट्स की कमी आदि बताया। और कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गयीं तो हम आगे बिशाल आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही प्रबंधन नें अस्वासन दिया कि जल्द समय निर्धारित कर वार्ता कर समस्याओ का निदान किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय सचिव सुशील पटेल, बीना से शाखा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, सचिव कृष्णा बिहारी गुप्ता, केंद्रीय संगठन मंत्री आशीष कुमार सिंह, दिलीप पाण्डेय, धीरज कुशवाहा, सुशील यादव, नरेंद्र तिवारी, रामप्रसाद, नन्हे प्रसाद, राजीव अहिरवार वीरेन्द, कृष्णशीला से अध्यक्ष बबऊ राम, सचिव राजेश सोनी कार्मिक प्रबंधक मनीष भंडारी बलभगवान, अशोक, सदानंद, विजय, सलेन्दर, शाकेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।